वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली💞 😉 😊
सुनपगली तेरा दिल भी धड़केगा…
तेरी आँख भी फड़केगी..
अपनी ऐसी आदत डालूँगा …
के हर पल मुझसे मिलने के लिये तड़पेगी..💞 💞
जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में,
नजर अंदाज जितना करो …
नज़र उस पे ही पड़ती है….💞 💞
लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है …
नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है…💞 😉 😊
ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है
पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।😍 😍
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि वो
साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं…!💞 💞
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो
इसमें कसमें क्यों हैं,😘 😘
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई,
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है💞 💞
♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
आप यह शायरीयां - Hindishayaricity पर पढ़ रहे हैं!
♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी..
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी।😍 😍
दिल मे छूपा रखी.. है मुहब्बत काले धन की तरह…
खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये.💞 💞
💗चलो 😀मुस्कुराने की💤 वजह 👀ढुंढते हैं, 👰तुम 👼हमें ढुंढो,👼 हम 👰तुम्हे ढुंढते हैं !!.....💗